आजम खान ने ED के सवाल पर कसा तंज, कहा-सब मुकदमें हम पर ही होंगे या सरकारी लोगों पर भी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 05, 2022 - 05:05 PM (IST)

रामपुर: रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में तारीख पर आए सपा नेता आजम खान ने ईडी से पूछताछ से लेकर कानून व्यवस्था के सवालों का जवाब मीडिया से रूबरू होकर अपने ही चिर परिचित अंदाज में दिया।

मीडिया के सवाल पर आजम खान कहा कुछ सरकारी लोगों पर भी मुकदमें होना चाहिए या सब हम पर ही होंगे। सब ओपोजिशन वालों पर ही होंगे? ईडी के सवाल पर आजम खान ने कहा ईडी, एबीसीडी जो भी बुलाएगा, जाएंगे। इस पर कुछ नहीं बताएंगे क्या बताएंगे। कानून व्यवस्था के सवाल पर आजम खान ने कहा कुछ नहीं, हैं तो डेढ़ सौ मुकदमे है इतनी बड़ी कानून व्यवस्था है तो। बता दें कि किताब, भैस चोरी ,मेत आजम खान के ऊपर 100 से ज्यादा मुकद्दमें दर्ज हैं। 

सरकारी वकील कमल गुप्ता के मुताबिक आज जनपद न्यायालय में माननीय न्यायाधीश महोदय छुट्टी पर हैं। जज साहब के नहीं होने की वजह से कोई कार्यवाही नहीं हुई है अगली तारीख निहित कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static