Azamgarh Viral Video: ''सस्ता अजय देवगन'' का असली पुलिस से पड़ गया पाला!
punjabkesari.in Monday, Jun 12, 2023 - 09:37 PM (IST)
Azamgarh News: ये कोई अजय देवगन या फिर अक्षय कुमार की फिल्म की शूटिंग नहीं ये तो यूपी तो लल्ला लोग हैं.m जो अपने आप को किसी माफिया से कम नहीं सझते है और वो भी रील की दुनिया हो तो फिर क्या मुख्तार क्या अतीक ये सब के बाप बने फिर रहे हैं. रील की धुन पर अलग ही रौला काट रहे हैं. ना यकीन हो तों इन भाई साहब को ही देख लीजिए जो रील पर ये लाइन तो लगा दी कि ‘चुभ रहे थे जिन आंखों में नासूर बन के.. आज वही सजा रहे हैं हमें सुरमे की तरह’ लेकिन इन्हें नहीं पता था कि अब वो सुरमा यूपी पुलिस लगाएगी वो भी पूरे गाजे बाजे के साथ…
तो मामला आजमगढ़ का है... जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है... जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सफेद रंग की स्कॉर्पियो जिसका नंबर UP- 50 BK 5404 है.... उसके बोनट पर सफेद कुर्ता पहने हुए हाथ में पिस्टल लिए... बिना किसी के डर एक शख्स वीडियो बनवा रहा है... वहीं अब इस वीडियो को सोशल मीडिया के किसी सिपाही ने ट्वीट कर आजमगढ़ पुलिस को इत्तला कर दिया... और फिर क्या था जैसे ही वीडियो का संज्ञान पुलिस को लगा... पुलिस ने रील पर भौकाल काटने वाले इस शख्स की तलाश शुरू कर दी…
फिलहाल पुलिस अब इस नकली अजय देवगन की तलाश कर रही है... पुलिस का कहना है कि जलदी ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा... कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है... अब फिलहाल सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद ससता अजय देवगन भी सोचता होगा... कि आखिर कहां फंस गया...