''धर्म के नाम पर धंधा!'' हर जाति की लड़की की तय थी कीमत, छांगुर ''बाबा'' करता था जबरन धर्मांतरण; विदेशी कनेक्शन बेनकाब
punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 08:35 AM (IST)

Balrampur News: उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। यूपी एटीएस (ATS) और एसटीएफ (STF) की संयुक्त कार्रवाई में मुख्य आरोपी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसकी साथी नीतू रोहरा उर्फ नसरीन को गिरफ्तार किया गया है। जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क को विदेशों से 100 करोड़ रुपए से अधिक की फंडिंग मिल चुकी है। पुलिस का कहना है कि यह रैकेट पूरे देश में सक्रिय था और इसकी जांच अब और तेज कर दी गई है।
कौन है जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा?
आरोपी का असली नाम जमालुद्दीन है, लेकिन वह खुद को हाजी पीर जलालुद्दीन के नाम से प्रचारित करता था। वह उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उटरौला कस्बे में लंबे समय से धर्मांतरण का नेटवर्क चला रहा था। पुलिस के अनुसार, वह लड़कियों को बहला-फुसलाकर उनका धर्म परिवर्तन करवाता था। हर जाति की लड़कियों के लिए 'रेट' तय किया गया था। यह बेहद चौंकाने वाला और गंभीर खुलासा है।
विदेश से आ रही थी भारी फंडिंग
जांच में पता चला कि विदेशों से 100 करोड़ रुपए से ज्यादा इस रैकेट के लिए भेजे गए। यह रकम खाड़ी देशों सहित कई इस्लामिक देशों से आई थी। फंडिंग का इस्तेमाल धर्मांतरण की गतिविधियों में किया जा रहा था।
50 बार विदेश यात्रा कर चुका है आरोपी
एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमिताभ यश के अनुसार, जमालुद्दीन ने 40 से 50 बार इस्लामिक देशों की यात्रा की है। उसने बलरामपुर में कई संपत्तियां भी खरीदी हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
सह-आरोपी नीतू रोहरा भी गिरफ्तार
इस मामले में दूसरी गिरफ्तारी नीतू रोहरा उर्फ नसरीन की हुई है। नीतू इस पूरे नेटवर्क में महिलाओं को फंसाने का काम करती थी। एफआईआर दर्ज होने के बाद जांच एजेंसियों ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।
राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला
पुलिस और एटीएस इस मामले को राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक सौहार्द से जुड़ा हुआ मान रही हैं। अधिकारियों के अनुसार, पूरा नेटवर्क देशभर में फैला हुआ है और अभी और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। एजेंसियां नेटवर्क के बाकी सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही हैं।