किराए की झोपड़ी, धंधा मजदूरी...और सालाना टर्नओवर 9 करोड़, इनकम टैक्स ने ''सईद'' के नाम दिखाई फर्जी कंपनी, फ्रॉड से सदमे में परिवार

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 07:00 PM (IST)

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से आयकर विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। आयकर विभाग ने यहां के एक मजदूर परिवार को 9 करोड़ रुपए का नोटिस भेज दिया है। नोटिस मिलने के बाद से परिवार का दिन का चैन और रातों की नींद उड़ गई है। झोपड़ी में रहने वाला यह परिवार लगातार सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है, लेकिन उनकी शिकायत की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। 

झोपड़ी में निवासी को बनाया 9 करोड़ टर्नओवर करने वाली कंपनी का मालिक 
पूरा मामला लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र के खीरी टाउन कस्बा के मोहल्ला कटरा का है। यहां के निवासी सईद को आयकर विभाग ने 9 करोड़ का नोटिस भेजा है। विभाग ने सईद को 1 साल में 9 करोड़ रुपए से ज्यादा का टर्नओवर करने वाली कंपनी का मालिक बताते हुए यह एक्शन लिया है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। सईद किराए की झोपड़ी में रहते हैं। वह एक सेवानिवृत्त अध्यापक से किराए की जमीन लेकर उस पर झोपड़ी बनाकर अपनी पत्नी रजिया के साथ 20 साल से रह रहे हैं। 

KYC के लिए दिए कागज से हुआ फ्रॉड ?
सईद का कहना है कि बैंक में केवाईसी के लिए कागज मांगे गए थे, जिसके लिए उन्होंने पैन कार्ड और आधार कार्ड लगाया था, शायद वहीं से उनके साथ फ्रॉड हुआ है।  जब से नोटिस आया है, वे लगातार दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है। सईद ने प्रशासन से भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इस धोखाधड़ी के बदले उन्हें न्याय मिले। 

अब तक दो नोटिस मिल चुके
सईद की पत्नी रजिया का कहना है कि अब तक करोड़ों के दो नोटिस उन्हें मिल चुके हैं। हम लोग झोपड़ी में रहते हैं। पहले ही हम आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। अब इस नोटिस ने एक निवाला खाना भी मुश्किल कर दिया है। 

कैसे जीवन यापन करते सईद 
पाई-पाई के लिए मोहताज सईद शादी-ब्याह में खाना बनाने का काम करते हैं। शादी-बारात के सीजन में ईंट-गारा की मजदूरी कर अपना गुजारा करते हैं। वहीं कभी-कभी रिक्शा चलाकर भी जीवन यापन करते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static