'बाबा के लोग' बनाम 'बाबासाहेब का संविधान': रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने योगी सरकार पर साधा निशाना

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 07:14 PM (IST)

Raebareli News: रायबरेली जिले के फतेहपुर क्षेत्र में चोर समझकर भीड़ द्वारा एक दलित युवक की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है। कांग्रेस ने राज्य की योगी सरकार पर तीखा हमला करते हुए इसे ‘दलितों और अल्पसंख्यकों के लिए नर्क’ करार दिया है।

क्या है मामला?
2 अक्टूबर की रात को हरिओम नामक युवक अपनी ससुराल, ऊंचाहार थानाक्षेत्र के नई बस्ती जा रहा था। इसी दौरान तुराबअली गांव के पास ग्रामीणों ने उसे चोर समझकर रोक लिया। इसके बाद बेल्ट और लाठियों से उसकी बेरहमी से पिटाई की गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

 


कांग्रेस का आरोप – ‘बाबा वाले’ गुंडों को संरक्षण
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी दलितों, अल्पसंख्यकों और पिछड़े वर्गों के लिए नर्क बन गया है। जब कुछ लोग हत्या के दौरान खुद को ‘बाबा के लोग’ कहते हैं, तो यह गंभीर संकेत है।” उन्होंने यह भी कहा कि मृतक हरिओम ने मरते समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिया था, जो कांग्रेस के अनुसार पीड़ितों के लिए 'आशा की किरण' हैं।

राहुल गांधी ने की पीड़ित परिवार से बात
रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने खुद इस घटना का संज्ञान लिया और पीड़ित के पिता और भाई से फोन पर बात कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।

कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल
कांग्रेस ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। पार्टी नेताओं का आरोप है कि भाजपा और आरएसएस की विचारधारा से जुड़े तत्वों को दलितों पर अत्याचार की खुली छूट मिली हुई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इसे ‘जंगलराज’ बताते हुए दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की।

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मृतक के पिता गंगा दीन की तहरीर पर मामला दर्ज किया है। अब तक इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अन्य की पहचान की जा रही है। रायबरेली एसपी ने मामले में लापरवाही बरतने पर ऊंचाहार कोतवाल, हलका इंचार्ज और तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static