बाबरी विध्वंस केसः साधु संतों में खुशी, अखाड़ा परिषद ने किया फैसले का स्वागत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 30, 2020 - 01:53 PM (IST)

प्रयागराजः बाबरी विध्वंस के आरोपियों को सीबीआई कोर्ट द्वारा बरी किए जाने के बाद संगम नगरी प्रयागराज के साधु संतों में खुशी की लहर है। साधु संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने भी कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है की आज का दिन सभी सनातनधर्मियों के लिए खुशी का दिन है। 

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने कहा की कोर्ट द्वारा बरी किए गए सभी को बधाई देते हुए कहा की भगवान राम के कार्य में कोई अपराध नही होता है। यह बात आज कोर्ट के फैसले से ही साबित हो गया। जब कोर्ट ने कहा की यह घटना कोई सुनियोजित नही थी। बल्कि यह काम भगवान राम का था, उन्होनें अपना काम सभी से लिया।

महंत नरेंद्र गिरी ने कहा की न्याय की अदालत में सत्य की जीत हमेशा होती है। आज सभी संत महात्मा कोर्ट के इस फैसले से बेहद ख़ुश हैं। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

Recommended News

static