मुरादाबाद में छात्रा से ‘बैड टच’, साइकिल सवार अधेड़ उम्र के शख्स का वीडियो वायरल...पुलिस तलाश में जुटी

punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 10:50 PM (IST)

Moradabad News: मुरादाबाद में एक बार फिर शर्मनाक घटना सामने आई है। मुगलपुरा थाना क्षेत्र में एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति साइकिल से आते हुए 13 वर्षीय छात्रा के साथ ‘बैड टच’ करने की कोशिश करता दिखा। यह पूरी घटना सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में आक्रोश बढ़ गया और लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

छात्रा का पीछा कर किया बैड टच
पीड़ित छात्रा रोज की तरह ट्यूशन से घर लौट रही थी। इसी दौरान एक साइकिल सवार अधेड़ व्यक्ति ने पहले उसका पीछा किया और फिर रास्ते में आते ही छेड़छाड़ करते हुए ‘बैड टच’ किया। घटना से घबराई छात्रा तुरंत वहां से हट गई।

रास्ते से गुजर रहे लोगों ने जताया विरोध
घटना के दौरान सड़क पर मौजूद लोगों ने आरोपी की हरकत देखकर विरोध किया, जिसके बाद आरोपी मौके से भाग निकला। बाद में यह फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया।

सीसीटीवी फुटेज जब्त, पुलिस की तलाश जारी
मुगलपुरा पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए संबंधित सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिए हैं। पुलिस तकनीकी सर्विलांस और स्थानीय सूत्रों की मदद से आरोपी की पहचान में जुट गई है।

पुलिस का बयान
मुरादाबाद पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने दावा किया है कि यह मामला गंभीरता से लिया गया है और आरोपी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

पहले भी सामने आ चुकी हैं ऐसी घटनाएं
शहर में इससे पहले भी छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले सामने आ चुके हैं। कुछ माह पूर्व एक आरोपी को एनकाउंटर के बाद पकड़ लिया गया था, लेकिन इन घटनाओं का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है। अब देखना यह है कि इस मामले में पुलिस कितनी तेज कार्रवाई कर पाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

static