बदायूं: सांड़ के हमले से बचने के लिए तालाब में कूदे किसान की मौत

punjabkesari.in Friday, Dec 08, 2023 - 05:15 PM (IST)

बदायूं: दातागंज कोतवाली क्षेत्र में खेत पर फसल की रखवाली करने जा रहे किसान पर सांड़ ने हमला कर दिया। सांड़ से बचने के लिए किसान ने तालाब में छलांग लगाई, जिससे पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

खेतों की ओर जाते समय आवारा सांड़ ने बोल दिया था हमला
दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सलेमपुर में छुट्टा गोवंश किसानों की फसलों बर्बाद कर रहे हैं, जिससे किसानों को अपने खेतों पर पहरा देना पड़ता है। रोज शाम का खाना खाने के बाद किसान खेतों की ओर निकल जाते हैं। बुधवार देर शाम गांव के सलेमपुर के अधिकांश किसान खेतों की ओर चले गए। वहीं के शिवदयाल भी अपने खेत पर फसल की रखवाली करने जा रहे थे। इसी दौरान गांव के बाहर निकलते ही आवारा सांड़ ने उन पर हमला बोल दिया। उन्होंने काफी चीख पुकार की, लेकिन सांड़ हमलावर होता जा रहा है। सांड़ से बचने के लिए शिवदयाल ने तालाब में छलांग लगा दी। मगर तालाब की गहराई ज्यादा होने की वजह से वह गहरे पानी में चले गए, जिससे डूबने पर उनकी मौत हो गई।

PunjabKesari

ग्रामीणो ने शव तालाब में उतराता देख परिजनों को दी सूचना
गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने उनका शव तालाब में पानी पर उतराता देखा तो परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन रोते- बिलखते तालाब किनारे पहुंच गए। कुछ ही देर में सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। इसके बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा गया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सैकड़ों की संख्या में छुट्टा गोवंश हैं जो किसानों पर आए दिन हमले करते रहते हैं। उन्होंने गोवंशो को पकड़वाने के लिए तमाम शिकायतें कीं, लेकिन उनकी शिकायत पर कोई गौर नहीं किया गया।

PunjabKesari

खेत गए किसान की संदिग्ध हालात में मौत

कादरचौक थाना क्षेत्र में फसल की रखवाली करने गए एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। किसान की मौत पर तमाम सवाल उठ रहे हैं। हालांकि मृतक के परिजनों ने कार्रवाई से इनकार किया है। कस्बा कादरचौक निवासी 62 वर्षीय अजुद्दीप्रसाद ने अपने खेत में गेहूं की फसल की। जंगल में छुट्टा गोवंश फसलों को उजाड़ देते. हैं। रोजाना की तरह बुधवार की देर शाम किसान अजुद्दी प्रसाद अपने खेत की रखवाली करने गए थे। इसी दौरान रात में किसी वक्त उनकी मौत हो गई। गुरुवार सुबह वह घर नहीं पहुंचे तो में पहुंचे तो उनका बेटा राहुल खेत पर पहुंचा। वहां पड़ी झोपड़ी में अजुद्दी प्रसाद मृत मिले। राहुल की सूचना पर परिजन के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static