रेस्क्यू के दौरान कोबरा सांप हुआ घायल, सांसद मेनका गांधी की सलाह पर इलाज के लिए भेजा गया दिल्ली

punjabkesari.in Monday, Oct 09, 2023 - 07:46 AM (IST)

Badaun News: उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के सिलहरी में सीमेंट की एक दुकान में रखा लोहे का गार्डर (मोटी छड़) गिरने से एक कोबरा सांप घायल हो गया, जिसके बाद उसे उपचार के लिए दिल्ली ले जाया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को इसकी पुष्टि की। प्रभागीय वन अधिकारी(डीएफओ) अशोक कुमार ने बताया कि एक दुकान में शनिवार को बचाव अभियान के दौरान एक कोबरा घायल हो गया था।

PunjabKesari

रेस्क्यू के दौरान कोबरा सांप हुआ घायल
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने बताया कि जनपद बदायूं एवं उसके आसपास कोबरा के समुचित इलाज की व्यवस्था न होने की वजह से उसके दिल्ली स्थित ‘वाइल्ड लाइफ एसओएस सेंटर' रेफर किया गया, जिसके बाद उसे दिल्ली ले जाया गया। दुकान का एक मजदूर शनिवार की शाम लोहे का गार्डर उठाने आया था लेकिन वह दुकान में कोबरा देखकर डर गया और गार्डर उसके हाथ से छूटकर सांप के ऊपर गिर गया।

PunjabKesari

सांसद मेनका गांधी ने कोबरा सांप को इलाज के लिए दिल्ली ले जाने की दी सलाह
पशु कल्याण संगठन ‘पीपल फॉर एनिमल्स' की जिला इकाई के अध्यक्ष विकेंद्र शर्मा ने बताया कि वह घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए और उन्होंने इस मामले की जानकारी सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को दी, जिसके बाद गांधी ने कोबरा को इलाज के लिए दिल्ली ले जाने की सलाह दी। शर्मा ने बताया कि रविवार दोपहर को निजी एंबुलेंस के जरिए कोबरा को ‘वाइल्डलाइफ एसओएस सेंटर' दिल्ली ले जाया गया। उन्होंने बताया कि उनके दो स्वयंसेवक कोबरा को दिल्ली लेकर गए और उसे ‘वाइल्डलाइफ एसओएस सेंटर' में भर्ती कराया। उन्होंने कहा कि कोबरा के स्वस्थ हो जाने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static