Baghpat News: पुरातत्व टीम को खुदाई के दौरान मिले पौराणिक अवशेष, कमल की आकृति की एक संरचना और सुराही नुमा मर्दभाण्ड
punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 04:48 PM (IST)
Baghpat News: पिछले 40 दिनों से पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम तिलवाड़ा गांव टीले में दफन रहस्यों की खोज मे जुटीं हुई थी। इसी क्रम में आज खुदाई के दौरान तिलवाड़ा के आला टिल्ला पर कमल की आकृति की एक संरचना और सुराही नुमा मर्दभाण्ड मिले है। पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम कमल की इस आकृति के मिलने से खासी उत्साहित नजर आ रही है। आशा बंध गयी की सिनोली के बाद तिलवाड़ा की जमीन से भी पौराणिक सभ्यता से जुड़े महत्वपूर्ण साक्ष्य मिलेंगे जो तिलवाड़ा साईट को पुरातत्व की दृष्टि से दुनिया भर में मशहूर कर देंगे।
दूसरी तरफ तिलवाड़ा से कुछ ही दूरी पर कुर्डी गांव के टीले पर खुदाई कर रहे भारतीय विरासत संस्थान के शोधार्थियों को भी खुदाई के प्रथम चरण में एक दीवार का भाग दिखाई पड़ गया है। दीवार की ईंटो को सुरक्षित निकाला जा रहा हैं। हालांकि तिलवाड़ा और कुर्डी दोनों ही स्थानों पर मिली पुरातत्व संरचनाओं को सुरक्षित निकाल कर कार्बन डेटिंग की जाएगी तभी पता चलेगा कि ये संरचनाएं किस कॉल की हैं।
बता दें कि बागपत में दो स्थानों पर हो रही पुरातत्व की खुदाई जारी है और संभावना है कि बागपत की ऐतिहासिक जमीन सिनोली के बाद एक बार फिर दुनिया भर के पुरातत्व से जुड़े लोगों को अपनी ओर आकृषित करेगी।