Baghpat News: पुरातत्व टीम को खुदाई के दौरान मिले पौराणिक अवशेष, कमल की आकृति की एक संरचना और सुराही नुमा मर्दभाण्ड

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 04:48 PM (IST)

Baghpat News: पिछले 40 दिनों से पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम तिलवाड़ा गांव टीले में दफन रहस्यों की खोज मे जुटीं हुई थी। इसी क्रम में आज खुदाई के दौरान तिलवाड़ा के आला टिल्ला पर कमल की आकृति की एक संरचना और सुराही नुमा मर्दभाण्ड मिले है। पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम कमल की इस आकृति के मिलने से खासी उत्साहित नजर आ रही है। आशा बंध गयी की सिनोली के बाद तिलवाड़ा की जमीन से भी पौराणिक सभ्यता से जुड़े महत्वपूर्ण साक्ष्य मिलेंगे जो तिलवाड़ा साईट को पुरातत्व की दृष्टि से दुनिया भर में मशहूर कर देंगे। 
PunjabKesari
दूसरी तरफ तिलवाड़ा से कुछ ही दूरी पर कुर्डी गांव के टीले पर खुदाई कर रहे भारतीय विरासत संस्थान के शोधार्थियों को भी खुदाई के प्रथम चरण में एक दीवार का भाग दिखाई पड़ गया है। दीवार की ईंटो को सुरक्षित निकाला जा रहा हैं। हालांकि तिलवाड़ा और कुर्डी दोनों ही स्थानों पर मिली पुरातत्व संरचनाओं को सुरक्षित निकाल कर कार्बन डेटिंग की जाएगी तभी पता चलेगा कि ये संरचनाएं किस कॉल की हैं।
PunjabKesari
बता दें कि बागपत में दो स्थानों पर हो रही पुरातत्व की खुदाई जारी है और संभावना है कि बागपत की ऐतिहासिक जमीन सिनोली के बाद एक बार फिर दुनिया भर के पुरातत्व से जुड़े लोगों को अपनी ओर आकृषित करेगी।  
PunjabKesari              


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static