''I Love Mohammad'' ना कहने पर हिंदू छात्र की जमकर पिटाई, कॉलेज में मजहबी दबाव का मामला गरमाया! पुलिस ने दर्ज की FIR
punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 02:19 PM (IST)
Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक कॉलेज के भीतर धार्मिक नारे को लेकर हिंसा का मामला सामने आया है। यह घटना खेकड़ा थाना क्षेत्र के अंदर की है, जहां एक छात्र को उसके ही कॉलेज के एक साथी और उसके साथियों ने मारपीट की, क्योंकि उसने 'I Love Mohammad' कहने से इनकार किया था।
घटना का पूरा विवरण
पीड़ित छात्र का नाम विशाल गिरी है। वह इंटरमीडिएट कॉलेज में पढ़ता है। विशाल ने आरोप लगाया कि आरोपी रिहान और उनके कुछ बाहरी साथी अक्सर छात्रों पर धार्मिक नारे बोलने का दबाव बनाते रहते थे। घटना वाले दिन, रिहान और उसके साथी कॉलेज के बाहर मस्जिद के पास खड़े थे और विशाल से 'I Love Mohammad' कहने को कहा। जब विशाल ने इनकार किया, तो उन लोगों ने धक्का-मुक्की और पिटाई कर दी। यह पिटाई सुनकर आसपास अफरा-तफरी मच गई।
पीड़ित और परिवार का बयान
विशाल ने बताया कि वह कॉलेज से पेपर देकर निकल रहा था, तभी रिहान कुछ लोगों के साथ खड़ा मिला और उसने नारा न बोलने पर हमला किया गया। विशाल के परिजन किरण प्रसाद ने कहा कि विशाल उनका भतीजा है। उन्होंने बताया कि रिहान और उसके साथी कॉलेज के पास ही मस्जिद के पास खड़े थे और 'I Love Mohammad' न बोलने पर विशाल की पिटाई की।
पुलिस की प्रतिक्रिया और कार्रवाई
विशाल के परिवार ने खेकड़ा थाना में तहरीर दी और एफआईआर दर्ज कराई। सोशल मीडिया पर मामले के वायरल होने पर पुलिस ने अपने X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट किया, जिसमें कहा गया कि 'I Love Mohammad' बोलने को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ। फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।

