बागपत: दो सगी बहनों पर युवक ने फेंका तेजाब, एक तरफा प्रेम प्रसंग की आशंका
punjabkesari.in Tuesday, Dec 14, 2021 - 04:49 PM (IST)

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात युवक ने दो सगी बहनों के ऊपर तेजाब फेंक कर मौके से फरार हो गया। आनन- फानन में परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से उन्हें सीएचसी पहुंचा गया। जहां पर डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया है। परिजनों ने गांव के एक युवक पर ही प्रेम प्रसंग में घटना की आशंका जताई है। पुलिस ने पीड़ित परिजनों की शिकायत पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
जानकारी के मुताबिक मामला बागपत जिले के रोशनगढ़ गांव का बताया जा रहा है, जहां पर दोनों बहने 16 वर्षीय तरन्नुम व 14 वर्षीय मनतसा रात को घर में सोई हुई थी। इस दौरान एक युवक ने अंधेरी रात में तेजाब फेंक दिया । परिजनों ने शोर मचाया तो आरोपी मौके से फरार हो गया। पिता की तहरीर मुर्सलीन निवासी रोशनगढ़ को नामजद किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी किशोरी से फोन पर काफी सयम से बात करता था। एक तरफा प्रेम प्रसंग की आशंका जताते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम पर फिर आतंकी हमला, एक सुरक्षाकर्मी की मौत

बालासोर मेडिकल कॉलेज पहुंची झारखंड की डाॅक्टरों की टीम, राज्य के 1 दर्जन से अधिक घायलों को देगी उचित इलाज

ओडिशा ट्रेन हादसे में 288 यात्रियों ने गंवाई जान, CM नवीन पटनायक ने 5 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया

ओडिशा रेल हादसा : भारतीय नौसेना ने 43 कर्मियों की मेडिकल टीम भेजी, 1100 से अधिक घायल