बागपत: दो सगी बहनों पर युवक ने फेंका तेजाब, एक तरफा प्रेम प्रसंग की आशंका
punjabkesari.in Tuesday, Dec 14, 2021 - 04:49 PM (IST)

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात युवक ने दो सगी बहनों के ऊपर तेजाब फेंक कर मौके से फरार हो गया। आनन- फानन में परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से उन्हें सीएचसी पहुंचा गया। जहां पर डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया है। परिजनों ने गांव के एक युवक पर ही प्रेम प्रसंग में घटना की आशंका जताई है। पुलिस ने पीड़ित परिजनों की शिकायत पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
जानकारी के मुताबिक मामला बागपत जिले के रोशनगढ़ गांव का बताया जा रहा है, जहां पर दोनों बहने 16 वर्षीय तरन्नुम व 14 वर्षीय मनतसा रात को घर में सोई हुई थी। इस दौरान एक युवक ने अंधेरी रात में तेजाब फेंक दिया । परिजनों ने शोर मचाया तो आरोपी मौके से फरार हो गया। पिता की तहरीर मुर्सलीन निवासी रोशनगढ़ को नामजद किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी किशोरी से फोन पर काफी सयम से बात करता था। एक तरफा प्रेम प्रसंग की आशंका जताते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।