बहादुर बिटिया: अपरणकर्ता से भिड़ी कक्षा 4 की छात्रा, बालों की पिन चुभाकर बचाई अपनी जान

punjabkesari.in Wednesday, Sep 15, 2021 - 05:15 PM (IST)

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच में सोमवार की सुबह कक्षा चार की स्कूली छात्रा का जबरन अपहरण करने का प्रयास किया गया, लेकिन छात्रा ने बहादुरी दिखाते हुए अपहर्ता के हाथ में अपने बालों की पिन चुभो दी जिससे वो उसके चंगुल से छूट गई। बच्ची के शोर मचाने पर अपहर्ता वहां से फरार हो गया। इस संबंध में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर बच्चों की सुरक्षा दुरुस्त किये जाने की मांग की है। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले पर स्थानीय लोगों से पूंछतांछ की है लेकिन प्रभारी इंस्पेक्टर ने इस संबंध में किसी भी प्रकार की तहरीर प्राप्त होने से इनकार किया है।

PunjabKesari
पूरा मामला बहराइच जिले की नगर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टीलगंज तालाब स्थित प्राथमिक विद्यालय अकबरपुरा का है। जहां कक्षा 4 की छात्रा कविता आज सुबह 7.35 पर अपने घर से स्कूल जा रही थी। उसी दौरान रास्ते में कांग्रेस भवन के समीप एक अज्ञात अपहर्ता ने उसे पकड़ लिया और उसे खींच कर अपने साथ ले जाने लगा, जिस पर छात्रा ने बहादुरी दिखाते हुए अपने बालों की हेयर पिन निकाल कर उसकी कलाई में चुभो दी और शोर मचाना शुरू कर दिया। कलाई में पिन चुभने से अपहर्ता की पकड़ ढीली हो गई और शोर सुनकर वो वहां से फरार हो गया। छात्रा की आवाज सुनने के बाद मौके पर स्कूल के रसोइयां  समेत बच्चे व स्थानीय लोग पहुंच गए। इस घटना से स्कूल के बच्चों में दहशत का माहौल कायम हो गया है।

PunjabKesari
स्कूल की प्रधानाध्यापिका नीलम ने इस संबंध में नगर कोतवाल को शिकायती पत्र देकर घटना से अवगत कराया और बच्चों में बनी दहशत के दृष्टिगत पुलिस से सुरक्षात्मक कदम उठाने की मांग की है। वहीं नगर कोतवाल हर्षवर्धन सिंह ने इस मामले में अपहरण की घटना से इन्कार किया है। उनका कहना है कि किला मोहल्ले की बच्ची को रास्ते में एक पागल व्यक्ति मिला और उसे लगा कि वो उसे पकड़ने की कोशिश कर रहा है जिस पर उसने ईंट चला कर उसे मार दिया और वह भाग गया। बच्ची ने इस बात की जानकारी स्कूल में दी थी जिस पर स्कूल के लोगों ने कहा कि इसे देख लें जिस पर पुलिस गई थी पूंछतांछ में बच्ची ने बताया कि ये अक्सर दिखाई पड़ता है। बाद में पुलिस ने छानबीन की लेकिन वहां कोई नहीं मिला न ही उस बात की किसी ने पुष्टि की।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static