बाहुबली मुख्तार अंसारी की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव,11 मई को लिए गए थे सैंपल

punjabkesari.in Thursday, May 13, 2021 - 03:38 PM (IST)

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिला जेल में बंद माफिया एवं पूर्वांचल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। बांदा जिला जेल प्रशासन ने बताया कि 11 मई को सैंपल लिए गये थे जिसकी आज रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बता दें कि बांदा जिला जेल में बंद मुख्तार अंसारी का मॉनिटरिंग डीजी आनंद कुमार कर रहे है। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी के दौरान उसने अपनी समस्या बताते हुए अर्जी दी। उसने बताया उसको शुगर की समस्या है। इस दौरान कमर में दर्द रहता है। उसे तख्त और कूलर की सुविधाएं दिलाएं। जिससे बीमारी को लेकर उसे किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े। कोर्ट के ही निर्देश पर चिकित्सकों का एक पैनल भी समय-समय पर जेल में जाकर उसका परीक्षण भी करता है। जांच भी कराई जाती है।  शुगर लेवल कभी कम और कभी सामान्य होता है। उसके लिए चिकित्सक भी दवा देते रहते हैं।  

बता दें कि कि बाहुबली मुख्तार अंसारी 7 अप्रैल को पंजाब से उत्तर प्रदेश लाया गया था।  जहां पर चार डॉक्टरों की टीम ने मिलकर अंसारी का मेडिकल चेकअप किया और फिर उसे बांदा जेल के बैरक नंबर 15 में शिफ्ट कर दिया गया था। मुख्तार अंसारी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार एवं पंजाब सरकार के बीच बीच खुब सियासत हुई। उसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पंजाब पुलिस ने माफिया को उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दिया था। कोर्ट ने अंसारी के स्वास्थ्य को लेकर सरकार को निर्देश दिए थे जिससे जेल प्रशासन ने स्वास्थ्य को लेकर हमेशा सख्त रहा है फिलहाल अब उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static