बजरंग दल नेता की हत्या मामला: 5 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Oct 04, 2018 - 02:16 PM (IST)

महोबा: उत्तर प्रदेश में महोबा के सदर कोतवाली क्षेत्र में बजरंग दल के नेता की हत्या के मामले में पुलिस ने एक समुदाय विशेष के 5 युवकों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस उप अधीक्षक जितेंद्र दुबे ने बताया कि मुख्यालय में विजय सागर पक्षी बिहार रोड स्थित कांशीराम कालोनी निवासी बजरंग दल के वार्ड संयोजक राहुल वर्मा का शव पुलिस ने बुधवार को उसके घर से कुछ ही दूरी में एक पहाड़ी पर झाड़ियों में छिपा हुआ बरामद किया था। मृतक के परिजनों ने मामले में कालोनी के निवासी 5 युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें रंजिशन राहुल को जहर देकर मार दिए जाने का आरोप लगाया था।

घटना को लेकर बजरंगदल के सैकड़ोम कार्यकर्ताओं ने विरोधप्रदर्शन भी किया था। घटना से माहौल काफी तनावपूर्ण होने के बावजूद पुलिस ने सूझबूझ के साथ शव का पोस्टमार्टम कराकर देर शाम उसका अंतिम संस्कार करा दिया था। पुलिस उप अधीक्षक ने बताया की मृतक के भाई भज्जू की शिकायत के आधार पर राहुल की हत्या के मामले में पुलिस ने पांचों आरोपी युवकों जावेद, रिजवान, छिद्दू, छिद्दन तथा शब्बीर के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 व 201 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static