बलिया: अवैध खनन की कवरेज कर रहे पत्रकार के साथ मारपीट कर तोड़ा कैमरा, 3 खनन माफियाओं पर FIR दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Apr 23, 2022 - 05:00 PM (IST)

बलिया: उत्तर प्रदेश के जिले में अवैध खनन की कवरेज करने गए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार पर हमला व लूट के मामले में नरही थाने में 3 लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।       

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनल के पत्रकार मनोज राय की शिकायत पर कल नरही थाना में सुधांशु राय, नीलेश व वशिष्ठ के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धारा में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि मनोज राय की शिकायत है कि वह 21 अप्रैल को नरही थाना क्षेत्र में गंगा तट पर अवैध बालू खनन का समाचार संकलन कर रहे थे कि इस दौरान खनन माफिया ने उनके ऊपर हमला कर दिया तथा लूटपाट की। उनका कैमरा तोड़ दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static