Ballia News: अधिवक्ता की मौत मामले में प्रेमिका गिरफ्तार, करीब डेढ़ महीने पहले हुई थी हत्या

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 03:56 PM (IST)

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के उभांव थाना इलाके में करीब डेढ़ महीने पूर्व एक अधिवक्ता की रहस्यमय परिस्थिति में हुई मौत के मामले में पुलिस ने उसकी कथित प्रेमिका को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि उभांव थाना क्षेत्र के ककरासो गांव निवासी अधिवक्ता गोरख प्रसाद (50) की 23 जुलाई को एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ेंः हापुड़ लाठीचार्ज के विरोध में हड़ताल के बीच HC ने डिजिटल माध्यम से बहस की दी अनुमति, अधिवक्ता ईमेल के जरिए कर सकते है आवेदन

प्रेमिका के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के तहत मामला दर्ज
पुलिस क्षेत्राधिकारी कुरैशी ने बताया कि पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए उभांव थाना क्षेत्र के भिंड कुंड गांव की अधिवक्‍ता की प्रेमिका को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। प्रेमिका के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि रानी देवी ने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। उसने बताया कि अधिवक्ता गोरख प्रसाद गत 22 जुलाई की रात नशे की हालत में उसके घर आए थे। उसकी अधिवक्ता से कहासुनी हो गई थी।

PunjabKesari

नशे की हालत में लकड़ी के गेट और खूंटे पर गिरा था अधिवक्ता  
पुलिस ने प्रेमिका के हवाले से बताया कि अधिवक्ता नशे की हालत में लकड़ी के गेट और खूंटे पर गिर गया, जिसके चलते उन्हें चोट लग गई थी। प्रेमिका ने डर के कारण अपने भाई और बेटे की मदद से टेंपो से उन्हें सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र, सीयर पहुंचा दिया था। बाद में मऊ में उपचार के दौरान अधिवक्ता की मौत हो गई। अधिवक्ता गोरख प्रसाद की सड़क दुर्घटना में मौत का मामला पुलिस ने दर्ज किया था। इस मामले को लेकर अधिवक्ताओं ने आंदोलन किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static