प्रेमिका की मौत का बदला लेने के लिए युवक ने खेला था खूनी खेल, दोस्त को उतारा था मौत के घाट

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 03:17 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका की मौत का बदला लेने के लिए अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। यह मामला अवैध संबंधों और शक की वजह से खून-खराबे तक पहुंच गया।

जानिए पूरा मामला
मामला यह है कि शादाब नाम का युवक (उम्र 20 साल) करीब एक महीने पहले अपनी भाभी शहनुमा के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया था। इसके अगले ही दिन शहनुमा की लाश घर में फंदे से लटकी मिली। इस पर शहनुमा के मायके वालों ने पति मोहसिन समेत ससुराल वालों पर हत्या का केस दर्ज करवाया था। इसी मोहल्ले में शादाब का दोस्त मोहम्मद सोनू भी रहता था। सोनू भी शहनुमा से एकतरफा प्यार करता था और उसे कई बार बाहर घुमाने ले गया था। शहनुमा की मौत के बाद सोनू को शक हुआ कि शादाब ही उसकी मौत का जिम्मेदार है। इसी गुस्से में उसने अपने दोस्त बिलाल के साथ मिलकर शादाब को मारने की साजिश रची।

शराब पार्टी के नाम पर बुलाया फिर कर दी हत्या
28 अप्रैल को सोनू और बिलाल ने शादाब को शराब पार्टी के नाम पर बुलाया और उसे नशे में कर दिया। फिर सुनसान जगह ले जाकर सोनू ने शादाब के सिर में गोली मार दी। मौके पर ही शादाब की मौत हो गई। इस वारदात का वीडियो भी सोनू ने बनाया।

आरोपी ने कबूला जुर्म
29 अप्रैल को शादाब का शव खेत में मिला। जांच में सोनू का नाम सामने आया और 8 मई को पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में पहले सोनू ने कहानी बनानी चाही, लेकिन सख्ती से पूछे जाने पर उसने सच कबूल कर लिया।

पुलिस बोली- अवैध संबंध और बदले की भावना में हुई घटना
पुलिस जब उसे वारदात में इस्तेमाल हुए तमंचे की बरामदगी के लिए खेत में लेकर गई, तो सोनू ने झाड़ियों में छिपाकर रखा तमंचा उठाकर पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में सोनू के पैर में गोली लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, यह हत्या अवैध संबंध और बदले की भावना में की गई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static