बलिया में असंतुलित होकर पलटा तेज रफ्तार टेंपो, समाजवादी पार्टी के युवा नेता की मौत और 2 अन्य घायल

punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 02:47 PM (IST)

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के खेजुरी थानाक्षेत्र के एक गांव में शनिवार सुबह एक टेम्पो के असंतुलित होकर पलट जाने से समाजवादी पार्टी (सपा) के एक युवा नेता की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार खेजुरी थानाक्षेत्र के खड़सरा गांव में शनिवार सुबह एक टेम्पो के नीचे से सड़क पार कर रहा एक कुत्ता फंस गया जिससे टेम्पो असंतुलित होकर पलट गया। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में टेम्पो सवार सुनील यादव (46) की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे में समाजवादी पार्टी के युवा नेता की मौत, दो अन्य घायल
सिकंदरपुर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) भूषण वर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि घटना के समय टेम्पो सिकंदरपुर की तरफ जा रही था। सपा के एक नेता ने बताया कि सुनील यादव बजरंग डिग्री कॉलेज के छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और सपा छात्र सभा के भी जिला अध्यक्ष रहे हैं। सपा के प्रदेश सचिव आद्या शंकर यादव की अध्यक्षता में हुई एक शोक सभा में सुनील यादव की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया गया। आद्या शंकर यादव ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सपा ने एक जुझारू युवा नेता खो दिया है।

ये भी पढ़ें:- 

खुद स्कूटर में तमंचा रखकर प्लंबर को किया गिरफ्तार, बरामदगी छिपाने के आरोप में मेरठ के 3 पुलिसकर्मी निलंबित

Jalaun News: 8 महीने की गर्भवती महिला की उसके ही घर में बेरहमी से हत्या, बेड पर पड़ा मिला शव

वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग के बाद हुई अकासा एयरलाइंस फ्लाइट की जांच, सोशल मीडिया पर मिली थी बम की धमकी

VIDEO: गांधी जयंती से पहले यूपी के सभी गांव ODF घोषित होने पर पीएम मोदी ने सीएम को ट्वीट कर दी बधाई


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static