रमजान के दौरान मस्जिद में नमाज पढ़ने पर रोक, पाबंदी तोड़ने पर लगेगा '1 करोड़' का जुर्माना, ये है बड़ी वजह
punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 06:34 PM (IST)

फर्रुखाबाद : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जिले की एक मस्जिद में रमजान के दौरान नमाज पढ़ने पर रोक लगाई गई है। फर्रुखाबाद डीएम की ओर से ये आदेश पारित किए गए हैं।
पाबंदी तोड़ी तो एक करोड़ का जुर्माना
जिले के फतेहगढ़ स्थित म्युनिसिपल इंटर कॉलेज परिसर में स्थित मस्जिद में रमजान के दौरान नमाज पढ़ने पर रोक लगाई गई है। कॉलेज में बोर्ड परीक्षाएं और स्ट्रांग रूम बनाए जाने की वजह से डीएम की तरफ से यह रोक लगाई गई है। डीएम का कहना है कि बोर्ड परीक्षा के दौरान कोई बच्चों को कोई बाधा न हो इसलिए यह फैसला लिया गया है। अगर किसी ने पाबंदी तोड़ने की कोशिश की तो 1 करोड़ रुपए का जुर्माना देना होगा। डीएम के मुताबिक जब तक बोर्ड परीक्षाएं संचालित हो रही है तब तक यह रोक जारी रहेगी।
रात में तराबी की मांगी इजाजत
वहीं दूसरी ओर मुस्लिम पक्ष ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर मस्जिद में नमाज पढ़ने की गुहार लगाई है। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर मुस्लिम पक्ष ने नमाज पढ़ने की मांग की है। डीएम को ज्ञापन देने पहुंचे रिजवान अहमद ने बताया कि हमने डीएम साहब से मिलकर 21 लोगों के नमाज पढ़ने की अनुमति मांगी है। जिस पर उन्होंने सोच कर फैसला करने की बात कही है। हम दिन में नमाज पढ़ने की बात नहीं कर रहे। हमें रात में तराबी और नमाज इजाजत दे दी जाए। रात के वक्त परीक्षा भी नहीं होती है।