यूपी STF के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ के बाद 1 लाख के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 09:44 AM (IST)

Noida News: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की नोएडा यूनिट को बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद 1 लाख रुपये के इनामी बदमाश जीतू ऊर्फ जितेंद्र को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान जीतू घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गिरफ्तार बदमाश का आपराधिक इतिहास
जीतू ऊर्फ जितेंद्र हरियाणा के झज्जर जिले के सिवान थाना आसौंदा का रहने वाला है। वह गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ में 2023 में हुई एक हत्या का आरोपी था, जिसके बाद उस पर 1 लाख रुपये का इनाम रखा गया था। जीतू का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उसने 2016 में झज्जर में एक डबल मर्डर किया था, जिसके कारण उसे आजीवन कारावास की सजा हुई थी। इस मामले में वह 2023 में पैरोल पर जेल से बाहर आया, लेकिन इसके बाद वह फरार हो गया। पैरोल के दौरान फरार होकर उसने गाजियाबाद के थाना तिलामोड़ में एक व्यक्ति की हत्या की थी। इसके बाद से वह फरार चल रहा था।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा था जीतू
जेल में रहते हुए जीतू ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संपर्क किया और फरारी के बाद गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने लगा।

जीतू के खिलाफ दर्ज मामलों की सूची
- केस नंबर 333/16 (धारा 379A, आईपीसी, 25 आर्म्स एक्ट) थाना सदर, बहादुरगढ़, झज्जर, हरियाणा - 29 अगस्त 2018 को 5 साल की सजा।
- केस नंबर 609/16 (धारा 398/401, आईपीसी, 25 आर्म्स एक्ट) थाना सदर, बहादुरगढ़, झज्जर, हरियाणा।
- केस नंबर 376/16 (धारा 449/302/120B, आईपीसी, 25 आर्म्स एक्ट) थाना सदर, बहादुरगढ़, झज्जर, हरियाणा - 3 फरवरी 2018 को आजीवन सजा।
- केस नंबर 341/16 (धारा 392/397/342/379, आईपीसी, 25 आर्म्स एक्ट) थाना सदर, बहादुरगढ़, झज्जर, हरियाणा - 29 अगस्त 2018 को 10 साल की सजा।
- केस नंबर 697/16 (धारा 394/34, आईपीसी, 25 आर्म्स एक्ट) थाना सदर, झज्जर, हरियाणा।
- केस नंबर 293/16 (धारा 392/34, आईपीसी) थाना कंझवाला, दिल्ली (वांछित)।
- केस नंबर 394/16 (धारा 382/24/411, आईपीसी) थाना विकासपुरी, दिल्ली।
- केस नंबर 611/23 (धारा 147/148/149/302/34, आईपीसी) थाना तिलामोड़, गाजियाबाद।

बताया जा रहा है कि जीतू की गिरफ्तारी से एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है और इसके साथ ही पुलिस के लिए यह एक अहम पकड़ साबित हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static