बांदा: कांग्रेसियों ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम पर DM को सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Monday, Jun 22, 2020 - 04:29 PM (IST)

बांदा: जिले में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के नाम ज्ञापन दिया।  भारी संख्या में कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। साथ ही मांग की जल्द से जल्द उनको मांगों को माना जाय।

आपको बता दें कि आज जिलाधिकारी कार्यालय में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में हो रहे घोटाले को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित का कहना है कि शिक्षक भर्ती और बच्चों के जूते-मोजे के साथ तीन  अन्य घोटाले मौजूदा सरकार में हुये हैं। राज्यपाल से अपील है कि इन मामलों कि जांच उच्चतम न्यायालय के जज से कराई जाय तथा इन घोटालों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। इन्हीं सब मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static