बांदा: पति ने मोबाइल देने से किया इनकार तो पत्नी ने मौत को लगाया गले, 6 महीने पहले हुई थी शादी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2023 - 12:28 PM (IST)

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से आत्महत्या का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने महज एक छोटी सी बात पर पति से नाराज होकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कोई विवाद नहीं था।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के बिसंडा क्षेत्र का है। जहां की निवासी एक महिला फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पति का कहना है कि उसकी पत्नी बार-बार उससे मोबाइल फोन मांग रही थी, लेकिन उसने मोबाइल नहीं दिया। इसी बात से नाराज होकर पत्नी ने जान दे दी। बताया जा रहा है कि लगभग 6 महीने पहले दोनों की शादी हुई थी। दोनों में किसी तरह का कोई विवाद भी नहीं था। रात को महिला अपने पति के साथ खाना खाकर सो गई और फिर सुबह उसका शव कमरे में लटका हुआ मिला।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें...
आज होगी मुख्तार-अब्बास की पेशी: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जरिए MP/MLA कोर्ट में किया जाएगा पेश, इन मामलों में होगी सुनवाई
-
 बाढ़ में पुलिस और NDRF की टीम बनी लोगों के लिए मसीहा, घर में फंसी 100 वर्षीय महिला को परिवार के समेत किया रेस्क्यू

इस मामले पर DSP राकेश कुमार सिंह का कहना है कि एक महिला ने आत्महत्या की है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों ने बताया कि उसने पति से मोबाइल मांगा था उसने नहीं दिया था। इसके बाद महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले में जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static