...ऐसा क्या हुआ कि एक ही परिवार के 3 लोगों ने मौत को लगाया गले, पहले बेटे ने फंदा ... मां-बेटी ने खाया जहर

punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 05:49 PM (IST)

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है जहां पर एक ही परिवार के तीन लोगों ने सुसाइड कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों मां, भाई, बहन को मृत घोषित कर दिया।

जानिए पूरा मामला
आप को बता दें कि गोरखपुर के हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के कूचडेहरि गांव में एक महिला ने अपने बेटे को किसी बात को लेकर डांट दिया। उसके बाद नाराज बेटे ने परिजनों की गैरमौजूदगी में फंदा लगाकर सुसाइड कर ली। जब मां बेटी घर लौटी तो घर में देख कि बेटे का शव फंदे से लटका हुआ था। इस आहत होकर दोनो ने जहर खा लिया। जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। उसके बाद पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इलाज के दौरान दोनो की मौत हो गई।

घटना से पहले मां बेटे में हुई थी कहासुनी
बताया जा रहा है कि मोबाइल बनवाने के लिए बेटा मां से 1500 रुपये मांग रहा था, लेकिन मां ने पैसे देने से मना कर दिया। जिससे नाराज होकर बेटे ने दोपहर में कमरे में छत की कुंडी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बाजार गई मां-बेटी घर आईं तो कमरे का दरवाजा तोड़ा। अंदर गईं तो मोहित फंदे से लटक रहा था और उसकी मौत हो चुकी थी। यह देखकर कौशिल्या इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सकीं और घर में रखा सल्फास खा लिया।

10 साल पहले ही पिता की हो चुकी है मौत
मृतक के पिता की मौत 10 साल पहले हुई थी। पिता की सारी जिम्मेदारी मोहित पर थी वह कम उम्र में ही काम करने लगा था। वर्तमान में अहमदाबाद में कपड़ा प्रेस करने का काम करता था। दस दिन पहले ही वह गांव लौटा था। पारिवारिक विवाद होने पहले खुद जान दी उसके बाद मां बहन ने भी जहर खा लिया जिससे पूरे परिवार समाप्त हो गया।

70 वर्षीय बुजुर्ग ने पोते-पोती को दी मुखाग्नि
बुजुर्ग ने रोते हुए बताया कि पहले बेटे की अर्थी को कंधा दिया अब पोते-पोती को मुखाग्नि देने जा रहा हूं। उन्होंने रोते हुए कहा कि सुप्रिया और मोहित ही मेरे लिए सहारा थे, लेकिन अब इस दुनिया में मेरे लिए कुछ भी नहीं बचा है भगवान से सब कुछ लूट लिया।

जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एसपी उत्तरी ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर पुलिस एंबुलेंस की मदद से मां-बेटी को जिला अस्पताल ले गई, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मां बेटी की मौत हो गई। शव तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना की जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static