Banda News: पैदल गश्त के दौरान ITBP के जवान की खाई में गिरने से मौत, गांव में छाया मातम

punjabkesari.in Tuesday, Oct 31, 2023 - 11:09 PM (IST)

Banda News, (जफर अहमद): थाना चिल्ला अंतर्गत अतरहट गांव निवासी 35 वर्षीय जवान त्रिमोहन सिंह उर्फ शीलू भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के उत्तराखंड में पिथौरागढ़ में तैनात था। 29 अक्टूबर को दोपहर करीब दो बजे अपने आधा दर्जन साथियों के साथ पिथौरागढ़ के पास स्थित नीलम घाटी में ड्यूटी के दौरान अचानक पैर फिसलने से नीचे खाई में जा गिरा जब तक जवान खाई में पहुंचे तब तक मौत हो गई। वहीं खबर मिलने के बाद अतरहट गांव में परिजनों के साथ-साथ गांव में मातम छा गया।
PunjabKesari
दिवंगत के बड़े भाई मुन्ना सिंह ने बताया कि एक माह पहले मेरा भाई त्रिमोहन सिंह छुट्टी पर घर आया था। घटना सुनने के बाद दिवंगत त्रिमोहन सिंह की पत्नी पूनम का रो-रो कर बुरा हाल है। दिवंगत के दो लड़के यशवर्धन सात वर्ष व रियांश चार वर्ष है। त्रिमोहन सिंह की शादी मध्यप्रदेश के सतना रायपुर में हुई थी। वहीं आगे बताया कि कल मेरे भाई का पार्थिव शरीर उत्तराखंड से अतरहट गांव आएगा। वहीं घटना के बाद पचनेही गांव निवासी व दिल्ली में तैनात आई जी राजाबाबू सिंह व पूर्व पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह, बसपा नेता जयराम सिंह ने दुःख जाहिर किया है।
PunjabKesari
बता दें कि इसी परिवार के बीएसएफ में पश्चिम बंगाल में तैनात रहे सुरजीत सिंह की भी मौत पिछले वर्ष बीमारी के चलते हो जाने पर परिजन दुःख को भूल नहीं पाये कि दुबारा यह घटना घटित हो गई।
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static