मातम में बदली शादी की खुशियां; बारात जाने से कुछ घंटे पहले सड़क हादसे में हुई दुल्हे की मौत

punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 04:40 PM (IST)

रामपुर (रवि शंकर): उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक परिवार की शादी की खुशियां मातम में बदल गई, जिस युवक की बारात जाने वाली थी, शादी से कुछ घंटे पहले ही उसकी सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के मुताबिक, टांडा थाना क्षेत्र के गांव सेंटाखेड़ा के मझरा निवासी 25 वर्षीय युवक योगेंद्र कुमार की शादी की खुशियां एक दर्दनाक हादसे के दौरान मातम में बदल गईं। मंगलवार सुबह गुरुद्वारे से लौटते समय सरकथल-दढ़ियाल रोड पर एक अज्ञात वाहन ने योगेंद्र को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए। बेटे का शव देखकर घर में कोहराम मच गया। योगेंद्र की बारात मंगलवार शाम को जनपद मुरादाबाद के बुढ़ानपुर जानी थी, लेकिन सुबह ही यह दुखद घटना हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

दुल्हे का इंतजार कर रही थी दुल्हन 
लड़की पक्ष को जब हादसे की सूचना मिली तो वहां भी शोक की लहर दौड़ गई। जिस घर में बारात का इंतजार हो रहा था, वहां मातम छा गया। एक तरफ घर पर मंडप पंडाल और लाइटों से सजी सजावट की गई थी और दूल्हे का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था वही दूसरी और कुछ ही घंटे बाद सर पर सेहरा सजा कर दूल्हा बनने वाले योगेंद्र की अर्थी उठी। जिसके पास शादी में शामिल होने आए रिश्तेदार और गांव के लोग अपने आंसू किसी से छुपा ना सके पूरा गांव मानो मातम में तब्दील हो गया।

अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौत
बताया जा रहा है कि आज सुबह दुल्हा बाइक से टांडा की और आ रहा था। सरकथल के पास नैनीताल हाईवे पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और योगेंद्र काफी दूर तक घिसटता चला गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static