बैंक हड़ताल: उत्तर प्रदेश में भी बंद रहे सरकारी बैंक, 3 फरवरी को बहाल होंगी सेेवाएं

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2020 - 11:34 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रही। वेतन संशोधन की मांग को लेकर कर्मचारी संगठनों ने शुक्रवार से दो दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन के उत्तर प्रदेश महासचिव दिलीप चौहान ने बताया कि प्रदर्शन कर रहे बैंक अधिकारियों की मांगों में वेतन संशोधन, बैंकों में पांच दिन का कामकाज, और बैंकों के विलय का विरोध शामिल है।

चौहान ने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न बैंकों की 14,000 शाखाओं के लगभग दो लाख कर्मी हड़ताल में शामिल हैं। हड़ताल का आवाहन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने किया है जो ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन, ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन और नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स का शीर्ष संगठन है। निजी बैंक हालांकि खुले रहे।

सरकारी बैंकों में नगद जमा, नकद निकासी, चेक क्लीयरेंस और ऋण वितरण की प्रक्रिया प्रभावित हुई। हड़ताल की वजह से बैंक रविवार सहित तीन दिन के लिए बंद रहेंगे और सोमवार 3 फरवरी को खुलेंगे। हड़ताल ऐसे समय में हो रही है जब संसद के बजट सत्र की शुरुआत हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static