आम भक्तों के लिए बंद हुआ बांके बिहारी मंदिर, ये रही वजह

punjabkesari.in Sunday, Oct 18, 2020 - 06:38 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश के कान्हानगरी मथुरा के वृन्दावन बाँके विहारी मंदिर के पट आम भक्तों के लिए 19 अक्टूबर से बंद हो गए। बता दें कि सात माह के बाद खुले मन्दिर में दो दिन में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लिहाजा कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन ना होने पर मंदिर प्रशासन ने यह फैसला लिया है।

बता दें कि मंदिर प्रबंधक मनीष कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मंदिर की वेबसाइट में तकनीकी खराबी के कारण भी मंदिर प्रबंधन ने यह फैसला लिया है। प्रबंधन के अगले फैसले तक मंदिर बंद रहेगा। उन्होंने कहा कि भक्तों की भीड़ को देखने पर कोरोना संक्रमण के बढ़ने का खतरा था इसलिए यह फैसला लिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static