बांके बिहारी मंदिर हादसाः इधर सेल्फी और VIDEO बनाने में मस्त थे पुलिस अधिकारी... उधर दम घुटने से हुई 2 लोगों की मौत
punjabkesari.in Saturday, Aug 20, 2022 - 01:58 PM (IST)

मथुराः उत्तर प्रदेश के जिले मथुरा के वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर दो श्रद्धालुओं की दम घुटने से मौत हो गई। इस घटना के बाद अब पुलिस द्वारा की गई लापरवाही का मामला सामने आया है। दरअसल, जब भक्तों की मौत की घटना सामने आई तो उस समय वहां मौजूद लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखने वाली पुलिस अपनी ही धुन में मस्त हुई पड़ी थी। पुलिस के कुछ अधिकारी घटना के समय अपने फोन में सेल्फी ले रहे थे और वीडियो बना रहे थे।
बता दें कि वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में जब मंगल आरती का समय था तो उस समय भीड़ में दो भक्तों का दम घुटने से मौत हो गई। इस समय वहां उमड़ी भीड़ में हड़कंप मच गया। लेकिन उसी समय सुरक्षा के मौजूद पुलिस अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि कुछ पुलिस अधिकारी वहां अपने फोन में सेल्फी और वीडियो बना रहे थे। उन पुलिसकर्मियों का ऐसा वीडियो भी सामने आया है। जिससे उन सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही का अंदाजा लगाया जा सकता है।
पुलिसकर्मियों की वीडियो के अलावा कई अन्य वीडियो भी वहां से सामने आए है। जिसमें राधा कृष्ण के दर्शन कर श्रद्धालु आगे बढ़ रहे थे। तभी वहां व्यवस्था को संभालने के लिए एसएसपी अभिषेक यादव भगवान के विग्रह के सामने मौजूद थे। एसएसपी के सामने ही पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में सेल्फी और वीडियो बना रहे थे। इससे पता चलता है कि वह पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जरा भी गंभीर नहीं थे।
इस हादसा के समय डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त सहित भारी पुलिस बल मौजूद था। हादसा होते ही पुलिस और निजी सुरक्षा कर्मियों ने बेहोश हो रहे श्रद्धालुओं को मंदिर से निकालना शुरू कर दिया और अस्पताल पहुंचाया गया।