शादी का जश्न मनाने निकले थे… मौत ने रास्ते में घेर लिया, पीलीभीत में 2 घंटे में 2 हादसे, 3 की गई जान
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 07:30 AM (IST)

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के 2 अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसों में रविवार को एक महिला और उसकी बेटी समेत 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
शादी में जा रहे परिवार को ट्रक ने कुचला, मां-बेटी की मौत और पति घायल
कोतवाली सुनगढ़ी के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) पवन कुमार पांडे ने मीडिया को बताया कि बीसलपुर थाना क्षेत्र के भदारा गांव निवासी राममूर्ति मौसेरे भाई के विवाह कार्यक्रम में शामिल होने अपनी पत्नी चांदनी (24) और एक साल की बेटी के साथ मोटरसाइकिल से जौनापुर गांव जा रहे थे। पीलीभीत नगर में आसाम रोड चौराहे पर एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि चांदनी और उनकी बेटी की ट्रक के पहिए के नीचे आकर मौके पर ही मौत हो गई और राममूर्ति घायल हो गया। दुर्घटना में घायल राममूर्ति को जिला चिकित्सालय में पुलिस ने भर्ती करा दिया है। एसएचओ ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
2 बाइकों की टक्कर में युवक की मौत, 2 महिलाएं गंभीर घायल
उधर, दियोरिया कला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दिगंबर सिंह ने बताया कि बीसलपुर दियोरिया मार्ग पर रविवार को पेट्रोल पंप के सामने 2 मोटरसाइकिलों की टक्कर में सचिन (24) की मौत हो गई। इस दुर्घटना में 2 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों में नीवाडांडी कोतवाली बीसलपुर की सुनीता देवी और दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के पिपरिया संजरपुर गांव के गब्बर को सीएचसी बीसलपुर में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।