बाराबंकी: BJP का झंडा लगी सफारी गाड़ी में 40 वर्षीय अधेड़ का गला कटा शव बरामद, इलाके में फैली सनसनी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 19, 2022 - 02:29 PM (IST)

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के जैदपुर क्षेत्र में मंगलवार को बीजेपी का झंडा लगी सफारी गाड़ी में 40 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति का लहूलुहान शव मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पाटमऊ गांव में खेत में फंसी एक कार में अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति का शव मिला है। उसकी गर्दन किसी धारदार हथियार से काटी गयी है। वाहन पर भाजपा का झंडा लगा हुआ है।   
    
PunjabKesari
सूचना पाते ही पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स भी घटनास्थल पर पहुंच गए। डाग स्क्वायड के साथ फौरेंसिक टीम भी आई। कपड़ों की तलाशी लेने पर शव की शिनाख्त लखनऊ में बख्शी का तालाब निवासी जगतपाल के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीन टीमों का गठन कर दिया गया है। वाहन पर मिली टूटी प्लेट व नम्बर के आधार पर वाहन मालिक व हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static