Barabanki News: तेज रफ्तार टेंपो चालक को अचानक आया दौरा, अनियंत्रित होकर स्ट्रीट लाइट के खंभे से टकराया, फिर...
punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 07:01 AM (IST)

Barabanki News, (अर्जुन सिंह): बाराबंकी जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन रोड पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां एक तेज रफ्तार टेंपो चालक को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया, जिससे वह वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित टेंपो सड़क किनारे लगे स्ट्रीट लाइट के खंभे से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि खंभा टूटकर सड़क पर गिर गया। हादसे के समय बताया जा रहा है कि टेंपो में करीब एक दर्जन यात्री सवार थे, लेकिन गनीमत रही कि सभी सुरक्षित बच गए।
बता दें कि हादसे के बाद टेंपो आगे से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दौड़कर चालक को संभाला, जिसके झटके और मुंह से झाग निकल रहा था। इसके बाद लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। कुछ देर बाद चालक अस्पताल से ठीक होकर वापस टेंपो के पास पहुंचा।
पूछताछ में चालक मोहम्मद राशिद ने बताया कि उसे अचानक दौरा पड़ा जिसके चलते वह वाहन से नियंत्रण खो बैठा और हादसा हो गया। हालांकि, उसने बताया कि हादसे के वक्त टेंपो में कोई यात्री नहीं था। स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर खंभा गिरने से सड़क पर कोई व्यक्ति मौजूद होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और क्षतिग्रस्त टेंपो को हटवाया गया है।