शरद यादव का विवादित बयान, कहा- योगी का काम मंदिर में घंटा बजाना, संविधान से उनका कोई वास्ता नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Jun 27, 2018 - 10:00 AM (IST)

बाराबंकीः जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व नेता शरद यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि योगी का काम मंदिर में घंटा बजाना है। संविधान से इनका कोई वास्ता नहीं है।

यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार पिछले 4 सालों के कार्यकाल में हर मोर्चे पर विफल रही है। ये लोग सिर्फ झूठ की खेती करते हैं और लोगों को धोखा देते हैं। राम मंदिर के मुद्दे पर शरद यादव ने कहा कि हम जिंदा लोगों को पूजते हैं, हमारा और संविधान का इससे कोई वास्ता नहीं है। संविधान में इन बातों का कोई मतलब नहीं है। बीजेपी राम मंदिर के सहारे देश को गुमराह कर रही है।

बता दें कि, शरद यादव बाराबंकी पहुंचे और 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन की जीत का दावा किया। शरद यादव ने कहा कि 2019 में महागठबंधन की ही सरकार बनेगी। हालांकि, उन्होंने ये साफ नहीं किया कि महागठबंधन का चेहरा कौन होगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static