बरेली: स्कूली बच्चों से भरी बस में डबल डेकर बस ने मारी जोरदार टक्कर, बस की हालत देख सिहर उठेंगे आप

punjabkesari.in Thursday, Nov 25, 2021 - 11:50 AM (IST)

बरेली: यूपी के बरेली में गुरुवार की सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया है, जहां बच्चों से भरी स्कूल बस में डबल डेकर बस ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में स्कूली बस में सवार करीब 35 बच्चे घायल हो गए। जिसमें से एक की हालत गंभीर है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को अस्पताल भेजा है। वहीं पुलिस ने डबल डेकर बस के चालक को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक, बरेली के सिटी पब्लिक स्कूल खेड़ा की बस रोज की तरह सरदार नगर से बच्चे लेकर निकली। जैसे ही वह चांदपुर डिवाइडर कट से मोड कर कैमुआ गांव की ओर मुड़ी, तभी बदायूं की तरफ से राजस्थान से आ रही बस ने स्कूल बस में टक्कर मार दी।जिससे बस में बैठे करीब 35 बच्चे घायल हो गए। जिनमें एक बच्ची अंजली शर्मा की हालत गंभीर है।

जिसके बाद स्कूल स्टाफ ने किसी तरह ने पुलिस की मदद से बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने डबल डेकर बस के चालक को हिरासत में ले लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static