Bareilly: हिस्ट्रीशीटर सपा नेता समेत 8 के खिलाफ FIR, फर्जी दस्तावेज तैयार कर सरकारी जमीन बेचने का आरोप

punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2023 - 09:20 PM (IST)

बरेली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बरेली (Bareilly) जिले की फरीदपुर थाना पुलिस (Police) ने एक हिस्ट्रीशीटर (History Sheeter) सपा नेता (SP Leader) समेत आठ लोगों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार कर सरकारी जमीन (Government Land) को बेचने (Sell) के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस (Police) ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें- कांशीराम की मूर्ति लगाकर नाटक कर रहे हैं अखिलेश, अगर सम्मान करते तो उनके नाम पर बने जिले को हटाकर अपमान नहीं करतेः विश्वनाथ पाल

PunjabKesari
पुलिस के अनुसार, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व जिला सचिव (Former district secretary) हिस्ट्रीशीटर नरेश पाल गुप्ता (Naresh Pal Gupta), उनके बेटे सतीश चन्द्र गुप्ता (Satish Chandra Gupta) समेत आठ के खिलाफ नगर पालिका फरीदपुर की सरकारी जमीन को फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें- सुरंग खोदकर चोरी करने वाले गैंग के 3 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, YouTube से सीख कर देते थे वारदात को अंजाम

PunjabKesari
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि नगर पालिका फरीदपुर के संपत्ति लिपिक महेन्द्र पाल सिंह की ओर से उक्त आठों आरोपियों के खिलाफ फरीदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। सपा नेता नरेश पाल गुप्ता के खिलाफ पहले से 14 मुकदमे दर्ज हैं और उसकी हिस्ट्रीशीट खुली हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static