Bareilly News: जिला प्रशासन ने मौलाना तौकीर रज़ा को दिया झटका, IMC का सामूहिक निकाह कार्यक्रम स्थगित

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2024 - 02:22 PM (IST)

Bareilly News: क्षेत्रीय राजनीतिक दल इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) ने उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में 21 जुलाई को प्रस्तावित अपना वह कार्यक्रम बुधवार को स्थगित कर दिया, जिसमें धर्म परिवर्तन कर इस्लाम अपनाने वाले दूसरे धर्म के युवक-युवतियों का सामूहिक निकाह कराया जाना था। आईएमसी ने जिला प्रशासन से कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति न मिलने के मद्देनजर यह कदम उठाया।

हम कानून के दायरे में रहकर काम करते हैं: मौलाना तौकीर रजा
मिली जानकारी के मुताबिक, आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा कि हम कानून के दायरे में रहकर काम करते हैं। सामूहिक निकाह समारोह प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद ही आयोजित किया जाएगा। हमने प्रशासन से इस बाबत अनुमति मांगी थी, लेकिन हमारी अर्जी ठुकरा दी गई। प्रशासन की अनुमति के बगैर यह समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा। आईएमसी के प्रदेश प्रभारी नदीम कुरैशी ने कहा कि जिला प्रशासन ने जोड़ों के धर्मांतरण और निकाह कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति नहीं दी। उन्होंने बताया कि ऐसे में कार्यक्रम को फिलहाल टाल दिया गया है।

PunjabKesari

इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल का सामूहिक निकाह कार्यक्रम स्थगित
जिला मजिस्ट्रेट रविंद्र कुमार ने रविवार रात बताया कि आईएमसी ने नगर मजिस्ट्रेट से सामूहिक निकाह और धर्मांतरण कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति मांगी थी। कुमार ने कहा कि इस बाबत अनुमति नहीं दी गई और आईएमसी ने अपना सामूहिक निकाह और धर्मांतरण कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। प्रशासन को आईएमसी से कार्यक्रम को स्थगित किए जाने की सूचना वाला पत्र मिल गया है।” इससे पहले, आईएमसी प्रमुख ने कहा था कि इस्लाम कबूल करने वाले हिंदू युवक-युवतियों का निकाह कराया जाएगा और पहले चरण में पांच जोड़ों का निकाह होगा, जिसमें युवक-युवतियां धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया पूरी कर एक-दूसरे का दामन थामेंगे।

PunjabKesari

जानिए, क्या कहा था आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने?
आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा था कि सामूहिक निकाह समारोह 21 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे खलील उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। इस बाबत प्रशासन से अनुमति मांगी गई है। आईएमसी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। हिंदू संगठनों ने मंगलवार को बरेली में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन कर खान की गिरफ्तारी की मांग की थी। प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर जिला मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static