बरेली पुलिस ने दो स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार, एक करोड़ 30 लाख का माल बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Nov 11, 2020 - 07:18 PM (IST)

बरेली: उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने इज्जतनगर क्षेत्र से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक किलो 300 ग्राम स्मैक बरामद की,जिसकी कीमत करीब एक करोड़ 30 लाख रूपये आंकी गई है।

पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इज्जतनगर पुलिस ने कल रात सूचना के आधार पर लालपुर चौराहे से दो तस्कर बरेली निवासी मुफीर और तसलीम को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लगभग 01 करोड़ 30 लाख रुपये कीमत का 01 किलो 300 ग्राम स्मैक बरामद की गई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को आज जेल भेज दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Related News

static