पहले पूछी जाति, फिर मारा थप्पड़; अब खुद को बचा नहीं पाया दारोगा – बरेली में वायरल वीडियो से मचा बवाल!
punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 11:41 AM (IST)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के सिरौली थाने से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक दारोगा द्वारा युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह यादव एक युवक के साथ मारपीट कर रहे हैं।
मोबाइल चोरी की शिकायत लेकर थाने पहुंचा युवक
पीड़ित युवक का नाम शीशपाल है, जो संग्रामपुर गांव का रहने वाला है। वह गुरुवार को अपने चोरी हुए मोबाइल की शिकायत दर्ज कराने सिरौली थाने गया था। युवक का आरोप है कि दारोगा ने उससे पहले जाति पूछी, और फिर उसकी बात बिना सुने ही थप्पड़ मार दिया।आरोप है कि दारोगा ने युवक के बाल पकड़कर गाल पर जोरदार तमाचा जड़ा और उसे 'नशेड़ी' कहकर गालियां दीं।
वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, दारोगा निलंबित
घटना का वीडियो सामने आते ही पुलिस महकमे में हलचल मच गई। बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह यादव को निलंबित कर दिया। जानकारी के मुताबिक, सत्येंद्र सिंह लंबे समय से सिरौली थाने में तैनात थे। हाल ही में वह हेड कांस्टेबल से दारोगा पद पर प्रमोट हुए थे। दो महीने पहले उनका तबादला मुरादाबाद किया गया था, लेकिन वह अभी भी सिरौली थाने में ही ड्यूटी कर रहे थे।
पुलिस बोली- होगी निष्पक्ष जांच
इस मामले पर क्षेत्राधिकारी अजय कुमार ने कहा कि वायरल वीडियो की पुष्टि होने के बाद, आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जनता में आक्रोश
घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है। लोगों ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून के मुताबिक उचित कार्रवाई की जाएगी।