Bareilly: लखनऊ मेल में 40 लाख की चोरी का खुलासाः B.Com के छात्र ने साथी के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2023 - 01:05 PM (IST)

बरेली: लखनऊ मेल के एसी कोच से 40 लाख की चोरी का जीआरपी ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने बीकॉम के छात्र और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। छात्र नोएडा में फ्लैट लेकर अपनी प्रेमिका के साथ रह रहा था।

लखनऊ मेल से 40 लाख की ज्वैलरी, नकदी से भरा बैग हो गया था चोरी
एसपी जीआरपी मुरादाबाद आशुतोष शुक्ला ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि 24 जुलाई को ट्रेन नंबर 12230 में रेल दावा प्राधिकरण के नरेंद्र प्रसाद पांडे का 40 लाख की ज्वैलरी, नकदी और अन्य सामान से भरा बैग चोरी हो गया था। लखनऊ जीआरपी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस मामले में बरेली जीआरपी के थाना प्रभारी.. अजीत प्रताप सिंह और उनकी टीम ने पीलीभीत के जहानाबाद निवासी पुनीत कुमार गंगवार और बारादरी के सुरेश शर्मा नगर निवासी धीरज को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वाली टीम को 10 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया गया।

Theft of 40 lakhs in Lucknow Mail in Bareilly revealed

सात महीने में 42 घटनाओं को दिया अंजाम
आरोपी पुनीत ने जनवरी से अब तक सात महीने में 42 चोरी की घटनाएं की हैं। वह अलग-अलग राज्यों में ट्रेन के एसी फर्स्ट क्लास कोच में चोरी करता था। उसके खिलाफ कई थानों में 18 मुकदमे दर्ज हैं। धीरज के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं। टीम ने दोनों के पास से जेवर और एक लाख से अधिक की नकदी बरामद की है। पुनीत ने गाजियाबाद से बीकॉम की पढ़ाई की है।

अच्छे परिवार से ताल्लुक रखता है पुनीत
लखनऊ मेल में नकदी-जेवर समेत 40 लाख की चोरी का मुख्य आरोपी पुनीत गंगवार अच्छे परिवार से ताल्लुक रखता है। वह नोएडा में 25 हजार रुपये महीने का फ्लैट किराये पर लेकर रहता है। उसके पिता पूरन लाल सेना के सूबेदार पद से रिटायर्ड हैं। पुनीत की बड़ी बहन डॉक्टर (एमबीबीएस) हैं। धीरज उस अस्पताल में मेडिकल भी चला चुका है।  बीकॉम करने के बाद पुनीत ने कुछ दिन लखनऊ की एक कंपनी में नौकरी की थी। नौकरी छोड़ने के बाद वह नोएडा शिफ्ट हो गया।

बरेली: बीकॉम के छात्र ने साथी के साथ ट्रेन में की थी 40 लाख की चोरी, GRP ने किया गिरफ्तार
सांसद की पत्नी के बैग से भी की थी चोरी
पुनीत ट्रेन में बिहार के मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद की पत्नी के बैग से करीब 3 लाख रुपये चोरी करने के मामले में भी जेल जा चुका है। उसने उज्जैन में ट्रेन में 300 ग्राम सोना चोरी कर लिया था।

वीडियो दिखा किया गुमराह
पुनीत नोएडा में महंगे फ्लैट लेकर किराए पर रहता है। उसने पुलिस को एक पब का वीडियो दिखाकर गुमराह करने का भी प्रयास किया। इसके लिए उसने अपनी घड़ी में गड़बड़ी कर वीडियो बनाया और खुद को घटना के समय पब में दिखाने का प्लान तैयार किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static