तेज दुर्गंध और कंबल में लिपटी लाश... बंद कमरे में मिला 40 वर्षीय महिला का शव, इमरान और उसका चाचा गायब

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 08:10 AM (IST)

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के एक गांव में 40 वर्षीय महिला का शव एक बंद कमरे से बरामद किया गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना ट्रॉनिका सिटी थानाक्षेत्र के इलायचीपुर गांव की है। उन्होंने बताया कि पड़ोसियों से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घर के मुख्य द्वार का ताला तोडकर पहली मंजिल के एक बंद कमरे से शव बरामद किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, लोनी के अपर पुलिस आयुक्त सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि शव कंबल में लिपटा हुआ मिला और कमरे से तेज दुर्गंध आ रही थी। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में मृतका की पहचान कृष्णा देवी के रूप में हुई है और वह पिछले ढाई वर्ष से इलायचीपुर गांव में इमरान नाम के व्यक्ति के साथ किराए के मकान में रह रही थी। अधिकारी ने बताया कि पूर्व में महिला अपने पहले पति की मौत के बाद 3 बच्चों के साथ दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में रहती थी।

पुलिस के अनुसार, महिला ने दूसरी शादी कर ली थी और अपने परिवार से दूरी बनाकर इमरान के साथ रहने लगी थी। अधिकारी ने बताया कि कृष्णा देवी को आखिरी बार 22 अप्रैल को पूर्वाह्न करीब 11 बजे लोगों ने देखा था। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर महिला का मोबाइल फोन नहीं मिला और ऐसा बताया जा रहा है कि जिस घर से शव बरामद किया गया है, वह दिल्ली के रहने वाले बरकत शाह का है।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने दिल्ली में रहने वाले महिला के परिवार और 3 बच्चों को सूचित कर दिया है। इस बीच, घर में रह रहे इमरान और उसके चाचा फिलहाल फरार है। अधिकारी ने बताया कि हम मामले की हर पहलु से जांच कर रहे हैं। अधिकारियों ने कृष्णा देवी के सामान से 14 अक्टूबर 2022 का एक पत्र भी बरामद किया, जिसमें उसने हर्ष विहार थाना प्रभारी को संबोधित करते हुए लिखा था कि उसका बड़ा बेटा उसे परेशान कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static