Bareilly Violence: पुलिस पर पेट्रोल बम फेंकने वाला आरिफ गिरफ्तार, कबूला जुर्म...बोला- पार्षद के कहने पर किया था हमला

punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 05:04 PM (IST)

Bareilly News: श्यामगंज इलाके में 26 सितंबर को हुई हिंसा के मामले में बरेली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। हिंसा के दौरान पुलिस पर पेट्रोल बम फेंकने वाले आरोपी आरिफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। घटना के पीछे कथित रूप से मौलाना तौकीर रजा खां के करीबी और नगर निगम पार्षद अनीस सकलैनी का हाथ बताया जा रहा है। आरोपी आरिफ ने पूछताछ में माना है कि उसने अनीस सकलैनी के इशारे पर यह हमला किया था।

क्या था पूरा मामला?
बरेली में "आई लव मोहम्मद" के पोस्टर लगाने को लेकर शुरू हुआ विवाद धीरे-धीरे एक बड़े उपद्रव में बदल गया। पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, 26 सितंबर को श्यामगंज क्षेत्र में भारी पथराव, आगजनी, फायरिंग और तोड़फोड़ की गई। दुकानों को नुकसान पहुंचाया गया और पुलिस पर पेट्रोल बम फेंके गए। हिंसा के बाद पुलिस ने विभिन्न थानों में कुल दस एफआईआर दर्ज की थीं और कई वीडियो फुटेज व तस्वीरों के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही थी। इन्हीं में आरिफ नाम का युवक मुख्य रूप से सामने आया।

आरिफ का कबूलनामा
बारादरी थानाध्यक्ष धनंजय पांडेय ने जानकारी दी कि आरिफ को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था, जहां उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने खुलासा किया कि वह हजियापुर का निवासी है और अनीस सकलैनी का सहयोगी है। उसने यह भी बताया कि वह अपने साथियों के साथ श्यामगंज पहुंचा और इस्लामिया ग्राउंड की ओर बढ़ने की कोशिश की, जहां पुलिस से झड़प हुई और पेट्रोल बम फेंके गए।

न्यायिक हिरासत में भेजा गया
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि अब तक इस केस में 105 से अधिक आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है, जिनमें मौलाना तौकीर रजा खां, कई राजनीतिक नेता और स्थानीय युवक शामिल हैं।

जांच एजेंसियों का शक: पूर्व नियोजित साजिश
जांच एजेंसियों को आशंका है कि यह हिंसा पूरी तरह से सुनियोजित थी। सोशल मीडिया के जरिए भी अफवाहें फैलाकर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की गई थी। पुलिस अब उन लोगों की पहचान में लगी है जो हथियारों के साथ सड़कों पर उतरे या भीड़ को भड़काने में शामिल रहे। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल वीडियो के आधार पर पहचान की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

शहर में बढ़ाई गई निगरानी
शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस गश्त और सतर्कता को और तेज कर दिया गया है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static