कर्नाटक मामले पर बोली बहुगुणा, जोड़तोड़ की राजनीति नहीं करती BJP, इसलिए दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Sunday, May 20, 2018 - 05:12 PM (IST)

संतकबीरनगरः उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने संतकबीरनगर के मगहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और कबीर निर्वाण स्थली पर मत्था टेका। उन्होंने नगर पंचायत कार्यालय में अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की। इस दौरान सांसद शरद त्रिपाठी एवं मेहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल भी उपस्थित रहे।

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता ने एक तरह से बीजेपी को बहुमत दिया है, लेकिन भाजपा जोड़ तोड़ की राजनीति नहीं करती है इसलिए भाजपा ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि जो लोग जोड़तोड़ करके आगे जाना चाहते हैं उनको जाने दीजिए। हम लोग संविधान पर विश्वास करते हैं इसलिए जब देखा कि हमारे नंबर्स नही हैं, तो हमने रिज़ाइन कर दिया।

रीता बहुगुणा जोशी कबीर निर्वाण स्थली मगहर में पर्यटन विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static