Basti: भाभी की जगह हाईस्कूल की परीक्षा देने आई ननद, कक्ष निरीक्षक ने रंगे हाथों पकड़ा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2023 - 10:37 PM (IST)

बस्ती: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बस्ती (Basti) जिले में मंगलवार को एक विद्यालय में भाभी (Sister-in-law) की जगह हाईस्कूल (High School) गणित (Math) की परीक्षा (Exam) देने आयी ननद को कक्ष निरीक्षक ने रंगे हाथों पकड़ लिया है, जिसके विरूद्व कलवारी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

यह भी पढ़ें- सपा के पूर्व मंत्री सुधाकर कश्यप ने सिर पर उठाई जूतों की गठरी, की कश्यप समाज को आरक्षण देने की मांग

PunjabKesari
बता दें कि मंगलवार को यह जानकारी देते हुए जिलाविद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) डीएस यादव ने बताया है कि चैधरी त्रिवेणी राम बालिकस इंटर कालेज मे पहली पाली में हाईस्कूल गणित की परीक्षा चल रही थी उस दौरान कक्ष निरीक्षक द्वारा सभी लोगों से हस्ताक्षर कराया जा रहा था। जब उस बालिका से हस्ताक्षर कराने पहुंचे तब उन्हें उसपर कुछ शक हुआ।

यह भी पढ़ें- 35 टुकड़े कर सूटकेस या फ्रिज में मिलेंगी स्वरा भास्कर, जल्द होगा तलाक... अभिनेत्री की शादी पर बोलीं साध्वी प्राची

PunjabKesari
पूंछतांछ के दौरान उसने बताया कि मेरी भाभी आरती देवी जिनका अनुक्रमांक नम्बर 1234513118 है उनकी जगह पर मै उनकी ननद कंचन परीक्षा दे रही थी। इस सम्बंध में कलवारी थाने मे धारा 419 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है और आगे की कार्यवाही की जायेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static