महोबा में किन्नर से दरिंदगी! शराबी बारातियों ने लड़की समझकर की छेड़छाड़, विरोध पर सड़क पर घसीटा; सुनसान जगह ले जाकर की लूटपाट

punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 04:05 PM (IST)

Mahoba News, (अमित श्रोतीय): उत्तर प्रदेश के महोबा शहर में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के राजकमल पैलेस के पास एक शादी समारोह में आए बारातियों ने लड़की समझकर एक किन्नर माही के साथ पहले छेड़छाड़ की, फिर विरोध करने पर उसे बेरहमी से पीटा और सुनसान इलाके में ले जाकर लूटपाट की। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
PunjabKesari
लात-घूंसे और बेल्ट से पीटने का आरोप
मूल रूप से राजस्थान निवासी माही पिछले एक साल से महोबा के शेखूनगर इलाके में रह रही है और राजकमल होटल के पास तिराहे पर हाथ ठेला लगाकर अपना गुजारा करती है। बीती देर रात वह शादी समारोह के दौरान अपनी दुकान पर खड़ी थी, तभी एक कार में सवार कुछ बाराती, जो शराब के नशे में धुत थे, वहां पहुंचे। उन्होंने माही को युवती समझकर उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी। जब माही ने इसका विरोध किया, तो दबंग बारातियों ने उसे पकड़कर सड़क पर घसीटा और बेरहमी से पीटते हुए सुनसान इलाके में ले गए। वहां भी उसे लात-घूंसे बेल्ट मारे गए और आरोप है कि उसके पास से रुपये और गहने भी लूट लिए गए, जिनमें गले का नेकलेस शामिल था। घटना के दौरान बारात में मौजूद किसी भी व्यक्ति ने विरोध नहीं किया, जिससे यह घटना और भी शर्मनाक बन गई।
PunjabKesari
घायल अवस्था में माही जिला अस्पताल में भर्ती
किन्नर के शरीर में जगह जगह चोट और घाव के निशान है जो उसके साथ घटित बर्बरता को बता रहे हैं। घायल अवस्था में माही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस क्रूरता भरे मामले ने न केवल पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं, बल्कि समाज में व्याप्त संवेदनहीनता को भी उजागर किया है। पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग जोर पकड़ रही है, वहीं पुलिस की कोशिश है कि जल्द से जल्द आरोपियों को हिरासत में लिया जाए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static