BBAU की छात्रा को दोस्त ने किया ब्लैकमेल; परिवार को भेजे अश्लील फोटो और वीडियो, थाने के चक्कर काट रही पीड़िता...पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 02:56 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक ने बीबीएयू की छात्रा को ब्लैकमेल किया। उसके अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसे अपने रूम पर बुलाया। लेकिन, लड़की ने उसकी बात नहीं मानी जिसके बाद आरोपी ने उसके परिवार को फोटो भेज दिए। साथ ही लोगों को फोटो और वीडियो भेजकर उसे बदनाम कर रहा है। 

जानिए पूरा मामला 
बता दें कि ये मामला आशियाना थाना क्षेत्र का है। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी से एमए कर रही एक छात्रा के साथ ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। छात्रा ने थाने में पहुंचकर तहरीर दी है कि उसकी दोस्ती भद्रतनु नाईक नाम के लड़के से थी। उसने बताया कि पहले उसे ये जानकारी नहीं थी कि वो लड़का नशे का आदि है, लेकिन जब उसे जानकारी हुई तो उसने उससे दूरी बना ली। इसके बाद आरोपी उसे ब्लैकमेल करने लगा।  

फोटो और वीडियो शेयर करने की देता था धमकी
पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे फोन और मैसेज कर उसके प्राइवेट फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। वो उसे धमकी देकर रूम में आने की बात करता था। छात्रा ने उसकी इस बात पर ध्यान नहीं दिया। जिसके बाद आरोपी भद्रतनु ने कुछ अश्लील फोटो छात्रा के परिजनों को भेज दी। सारी फोटो अपने दोस्तों के बीच शेयर करके बदनाम कर रहा है। छह महीने से उसकी ब्लैकमेलिंग झेलने के बाद छात्रा ने हिम्मत करके आशियाना थाने में 28 मई को लिखित शिकायत की। 

थाने के चक्कर काटने पर भी दर्ज नहीं हुआ मुकदमा 
छात्रा आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने के लिए दो दिन तक थाने के चक्कर काटती रही। लेकिन, फिर भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ और न ही आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई। इससे उसका हौंसला और बढ़ गया। उसने छात्रा के बैग से मोबाइल निकालकर उसमें से सारे सबूत डिलीट कर दिए। इसके बाद परिवार को और फोटो भेजने लगा। जिससे परेशान होकर छात्रा फिर 23 जुलाई 2025 को थाने पहुंचकर शिकायती पत्र दिया।पुलिस ने तहरीर लेकर रख ली, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। कॉलेज प्रशासन से भी शिकायत की, लेकिन उल्टा छात्रा को करियर और परिवार की इज्जत का हवाला देकर समझा दिया गया। इसके बाद छात्रा ने उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static