मोबाइल पर Online Game खेलने वाले हो जाएं सावधान, खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट

punjabkesari.in Wednesday, Sep 01, 2021 - 05:40 PM (IST)

कानपुर: मोबाइल फोन पर तरह-तरह के गेम्स खेलने के ऑफर मिलते रहते है। जिसमें इन गेम्स में आपको पैसा कमाने का लालच दिया जाता है, लेकिन मोबाइल फोन पर गेम्स खेलने वालो के लिए बुरी खबर कानपुर से है। जहां ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान बैंक अकाउंट से पांच लाख रुपए पार हो गए।   

दरअसल, कानपुर के नबाबगंज निवासी चन्द्रशेखर के खाते से 20 दिनों में 5 लाख रुपए का ट्रांसजेशन एक ही खाते में हुआ। जब युवक ने जानकरीं की तो पता चला कि उसके बेटे ने ये पैसा ट्रांसफर किया है। बेटे ने बताया कि वो मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेल रहा था, जो दो स्टेज के बाद लॉक हो गया। लॉक खुलवाने के लिए बेटे ने यू ट्यूब से एक नम्बर निकाला जिसने गेम अनलॉक करने के नाम पर पहले 750 रुपए लिए फिर धीरे धीरे 20 दिनों में 5 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। बेटे से जानकारी लेकर पिता ने कमिश्नरेट क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है।

इस मामले में पुलिस उपायुक्त ने बताया कि शिकायत पत्र मिलने पर मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही जिस खाते में पैसा गया है, उसे फ्रीज करा दिया गया है, जल्द आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static