पराली जलाने वाले हो जाएं सावधान! नहीं तो कटेगा PM किसान सम्मान निधि से नाम

punjabkesari.in Friday, Oct 09, 2020 - 06:22 PM (IST)

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती में पराली जलाने वाले किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नही मिलेगा। जिलाकृषि अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को यहां बताया कि पराली जलाने वाले किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित कर दिया जायेगा। इसके लिए लेखपाल तथा कृषि विभाग के अधिकारी क्षेत्र में निगरानी कर रहे है। टेकिक्नकल माध्यम सेटेलाइट से भी निगरानी किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय एवं राष्ट्रीय हरित न्यायधिकरण ने पराली जलाने को दंडनीय अपराध बताया है। पराली जलाने वाले किसानों को मिल रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि समेत अन्य योजनाओं का भी लाभ नही मिलेगा। इसके लिए जिले भर में सभी लेखपालों, ग्राम प्रधानों, कृषि विभाग के अधिकारियों समेत अन्य सूत्रो के माध्यम से सभी पाराली न जलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। पुष्टि होने पर पुलिस द्वारा भी कार्रवाई की जायेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static