हिन्दू महिला को मुस्लिम युवक ने धमकाया, कहा- ‘हिंदुओं को घर में घुस-घुसकर मारेंगे, एक भी मर्द नहीं बचेगा… वीडियो वायरल

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 05:14 PM (IST)

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बारादरी थाना क्षेत्र के चक महमूद मोहल्ले में एक चिंताजनक घटना सामने आई है। मोईन सिद्दकी उर्फ 'चोटी कटवा' नाम के युवक ने रास्ते में एक हिंदू महिला को रोककर धमकी दी कि "हमारी सरकार आने पर हिंदुओं के घरों में घुसकर मारा जाएगा और कोई मर्द नहीं बचेगा।" इस बयान से मोहल्ले में दहशत का माहौल बन गया।

कुएं को लेकर विवाद से भड़की नाराजगी
चक महमूद मोहल्ले में स्थित एक पुराने कुएं को, जिसे हिंदू महिलाएं पूजा-पाठ के लिए इस्तेमाल करती थीं, मोईन सिद्दकी ने बंद करा दिया था। इस कुएं को फिर से खुलवाने के लिए माया देवी के बेटे जीतू ने नगर निगम में शिकायत दर्ज कराई थी। इसी शिकायत से नाराज होकर मोईन ने धमकी दी थी।

गिरफ्तारी और माफी का नाटक
शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मोईन सिद्दकी को गिरफ्तार किया। उसका माफी मांगते हुए एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया, जिसमें वह भविष्य में ऐसी गलती न करने की बात कहता है।

कोर्ट से मिली रिहाई, जनता में नाराजगी
वीडियो के आधार पर कोर्ट ने आरोपी को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने मामले में गंभीर धाराएं नहीं लगाईं और न ही कोर्ट में सख्त पैरवी की। इससे लोगों में गहरा असंतोष है।

इलाके में भय और असुरक्षा का माहौल
स्थानीय निवासियों का कहना है कि आरोपी की बिरादरी का ही एक दरोगा उसे बचाने में मदद कर रहा था। इस वजह से हिंदू परिवारों में डर का माहौल है। महिलाएं और बच्चे अब घर से बाहर निकलने में डर रहे हैं।

माफी ही काफी नहीं: उठे सवाल
लोगों का कहना है कि क्या किसी को खुलेआम धमकी देने के बाद सिर्फ माफी मांगकर छोड़ा जा सकता है? क्या प्रशासन को ऐसे मामलों में सख्ती नहीं करनी चाहिए? यह घटना समाज की सुरक्षा व्यवस्था और न्याय प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static