Raebareli News: अयोध्या के महंत राजू दास की बढ़ी मुश्किलें, रायबरेली कोर्ट ने जारी किया नोटिस.....जानें क्या है पूरा मामला?
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 12:36 PM (IST)

Raebareli News: उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के न्यायालय में अयोध्या के महंत राजू दास के खिलाफ एक परिवाद दर्ज किया गया है। यह मामला महंत राजू दास द्वारा सपा के संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़ा है। रायबरेली न्यायालय ने महंत राजू दास को नोटिस जारी कर दिया है और मामले की अगली सुनवाई 20 फरवरी को तय की गई है।
मुलायम सिंह यादव पर टिप्पणी से हुआ विवाद
अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने हाल ही में प्रयागराज महाकुंभ में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगाए जाने पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इससे सपा समर्थकों में भारी नाराजगी फैल गई थी। सपा नेता और अधिवक्ता अखिलेश माही ने इस टिप्पणी के खिलाफ रायबरेली न्यायालय में परिवाद दाखिल किया और राजू दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
राजू दास के खिलाफ अन्य जगहों पर भी दर्ज हुए मामले
महंत राजू दास के खिलाफ सिर्फ रायबरेली में ही नहीं, बल्कि अयोध्या और वाराणसी में भी मुकदमे दर्ज किए गए हैं। सपा कार्यकर्ताओं ने महंत के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन किए थे।
20 फरवरी को होगी अगली सुनवाई
रायबरेली न्यायालय में इस मामले की सुनवाई की अगली तारीख 20 फरवरी को निर्धारित की गई है। न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय, कोर्ट नंबर 19 ने महंत राजू दास को नोटिस जारी किया है और उनसे इस पर जवाब मांगा है। यह मामला अब न्यायालय में है और देखना होगा कि इस पर अगले चरण में क्या कार्रवाई होती है।