टप्पेबाजों से सावधान! लखनऊ में मुख्य चौराहों पर फोटो जारी कर लगे होर्डिंग

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2020 - 12:41 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में आए दिन जनता की आंख में धूल झोंकने वाले टप्पेबाजों के खिलाफ पुलिस ने नया तरीका अख्तियार किया है। पुलिस ने मुख्य चौराहों और चौकियों पर टप्पेबाजों की फोटो जारी कर होर्डिंग लगवा दी है, ताकि जनता इनसे जागरूक हो सके। इसके साथ ही टप्पेबाजी की घटनाओं पर लगाम लग सके और जल्द ही पुलिस इन्हे गिरफ्तार कर सके। 

बता दें कि लखनऊ की कमिश्नरेट पुलिस ने टप्पेबाजों के खिलाफ एक अनोखी पहल की शुरूआत की है। शहर में आए दिन हो रही टप्पेबाजी की वारदातों से परेशान पुलिस द्वारा हर चौराहों और चौकी पर टप्पेबाजों की फोटो जारी कर होर्डिंग लगाई गई है। पुलिस का होर्डिंग लगाने का मेन मकशद है कि जनता टप्पेबाजों को आसानी से पहचान सके और उनके साथ हो ही टप्पेबाजी की घटनाओं पर लगाम लग सके।

     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static